UP Pravasi Rahat Mitra App – नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो कोरोना महामारी के कारण पूरे भारत में संपूर्ण डाउन कराया गया था इसकी वजह से मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Pravasi Rahat Mitra App को लॉन्च किया है। उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी मजदूर भाई नौकरी के चलते किसी दूसरे राज्य में काम करते थे वह अब वापस यूपी में लोट आये है। उन्हें इस प्रवासी राहत मित्र एप के माध्यम से विभिन्न योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा और साथ ही मजदूरों का डेटा कलेक्ट कर भविष्य में उन्हें उनके कौशल के हिसाब से नौकरी और आजीविका प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी
यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के माध्यम से विभिन्न योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा Pravasi Rahat Mitra App की जानकारी के लिए हमरे इस आर्टिकल को पूरा देखे ताकि इस App की सभी जानकारी आप तक पहुंच पाए बाकि की सभी जानकारी नीचे दे रहे हैं।
Contents
- 1 यूपी प्रवासी राहत मित्र एप 2020 –
- 1.1 यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के उद्देश्य –
- 1.2 यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के लाभ –
- 1.3 समान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
यूपी प्रवासी राहत मित्र एप 2020 –
UP Pravasi Rahat Mitra App 2020 – इस UP Pravasi Rahat Mitra App के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मजदूर अन्य किसी राज्य से वापस आये उनका पूरा विवरण जैसे कि नाम, शैक्षिक योग्यता, अस्थायी और स्थायी पता, बैंक अकाउंट विवरण, कोविड 19 सम्बंधित स्क्रीनिंग की स्थिति, शैक्षिक योग्यता और अनुभव लिया जाएगा | सभी जिलों के डीएम की अगुवाई में डेटा कलेक्शन की जिम्मेदारी नगर विकास विभाग और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है। इस एप से कलेक्ट किए गए डेटा को इंटीग्रेटेड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर स्टोर किया जाएगा |
ऍप का नाम | यूपी प्रवासी राहत मित्र एप |
लांच किया गया | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के प्रवासी मजदूर |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://rahatup.in/ |
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने आज “प्रवासी राहत मित्र ऐप” का लोकार्पण किया गया। यह ऐप UNDP (यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम) के सहयोग से विकसित किया गया है। pic.twitter.com/LYoKZ5n8FT
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 8, 2020
यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के उद्देश्य –
Purpose of UP Pravasi Rahat Mitra App -जैसे की सभी जानते हैं। की कोरोन महामारी के कारण पूरे भारत देश में लॉक डाउन चल रहा है। इस लॉक डाउन की वजह से दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों का डाटा को एकत्र किया जायेगा उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश प्रवासी राहत मित्र ऍप को लॉन्च किया है। इस ऍप के माध्यम से एकत्र किए गए सभी प्रवासियों का डेटा नए Rahat Mitra App.in पोर्टल पर संग्रहीत किया जाएगा। इस यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के ज़रिये प्रवासी मजदूरों को विभिन्न योजना का लाभ मिलेग और उनका डेटा कलेक्ट कर भविष्य में उन्हें उनके कौशल के हिसाब से नौकरी और आजीविका प्रदान करने की व्यवस्था करना तथा उनके स्वास्थ्य को भी ट्रैक करेगा।
यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के लाभ –
Benefits of UP Pravasi Rahat Mitra App – Rahat Mitra App के लाभ केवल दूसरे राज्य से वापस आये उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए हैं।
- जो भी प्रवासी मजदूर हाल ही में दूसरे राज्य से उत्तर प्रदेश वापस आए हैं वह अपना सर्वे Up Rahat Mitra App पर करें ताकि उन्हें राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके
- अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली इन सभी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं। तो सभी प्रवासी मजदूर को इस ऐप को डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करना होगा?
यूपी प्रवासी राहत मित्र एप डाउनलोड करे –
- अगर आप प्रवासी मजदूर हैं। और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस नई योजना में भाग लेना चाहते हैं। यानी आप अपनी जानकारी राज्य सरकार को देना चाहते है।
- तो आप Up Pravasi Rahat Mitra App को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राहत की आधिकारिक वेबसाइट rahatup.in पर जाना होगा ।
- जैसे ही आप rahatup.in की वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता हैं।
यह भी पढे: [Registration] उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना
समान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न => यूपी प्रवासी राहत मित्र एप क्या हैं?
उत्तर=> उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी मजदूर भाई नौकरी के चलते किसी दूसरे राज्य में काम करते थे वह अब वापस यूपी में लोट आये है। उन्हें इस Pravasi Rahat Mitra App के माध्यम से विभिन्न योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा और साथ ही मजदूरों का डेटा कलेक्ट कर भविष्य में उन्हें उनके कौशल के हिसाब से नौकरी और आजीविका प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी।
प्रश्न => प्रवासी राहत मित्र एप कैसे डाउनलोड करे?
उत्तर=> यूपी प्रवासी राहत मित्र एप डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट Up Pravasi Rahat Mitra App पर जाना होगा। यहां से आप इस प्रवासी राहत मित्र एप को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसको पूरी जानकारी ऊपर लेख में दी गयी है।
प्रश्न => यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के लाभ क्या है?
उत्तर=> यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के लाभ जो भी प्रवासी मजदूर हाल ही में दूसरे राज्य से उत्तर प्रदेश वापस आए हैं वह राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ इस एप के माध्यम से ले पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए ऊपर आर्टिकल को पढ़ें।
प्रश्न => उत्तर प्रदेश प्रवासी राहत मित्र एप के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
उत्तर => यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं।
UP COVID HELPLINE -1070
WHATSAPP HELPLINE – 9454441036
CM HELPLINE -1076
NATIONAL EMERGENCY HELPLINE -112
WOMEN HELPLINE -1090
CENTRAL HELPLINE -1075 OR 011-23978046
OTHER STATES HELPLINES -CLICK HERE
EMAIL [email protected]