उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2020 राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवकों के लिए योजना शुरू की गई है। या एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर व पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना से जो युवक सरकारी व प्राइवेट नौकरियों में आवेदन वित्तीय कारणों से नहीं कर पाते हैं, उनको राज्य सरकार द्वारा UP Berojgari Bhatta के अंतर्गत 1000 से 1500 रुपए तक की आर्थिक मदद मिलती है। जिससे बेरोजगार युवक अपने लिए कोई काम ढूंढ सके। आगे आपको यूपी बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण व ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी हुई सारी जानकारी क्रमबद्ध तरीके से नीचे देने जा रहे हैं।
[Registration] यूपी बेरोजगारी पंजीकरण
इस योजना में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक जिन्होंने इंटरमीडिएट और स्नातक (12th and Graduation) की पढ़ाई की है, और वह किसी कारण बस कोई नौकरी नहीं कर पा रहे हैं। तो उन्हें सरकार द्वारा हजारों पैसे 15 सो रुपए तक की बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह मिलता है। इस बेरोजगारी भत्ते का लाभ उठाने के लिए शिक्षित बेरोजगार युवकों को उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट ने नामांकन करना होगा। पंजीकरण करने के पश्चात युवकों को यह भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। पर इसके लिए सरकार द्वारा कुछ नियम व शर्तें बनाई गई है। आगे आप इन नियमों शर्तों के बारे में व आवेदन की प्रक्रिया पात्रता और जरूरी दस्तावेज के बारे में आगे विस्तार पूर्वक पढे।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 का उद्देश्य
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए बहुत सारी नौकरियों का बंदोबस्त किया जा रहा है। सरकार द्वारा सरकारी नौकरियां और प्राइवेट नौकरियों के लिए भी बेरोजगार युवकों के लिए नए अवसर इस योजना द्वारा ढूंढे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता में लाखों युवक बेरोजगार हैं। और यह युवक आर्थिक तंगी के कारण सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्तियों में आवेदन नहीं कर पाते, या घर से बाहर निकलने के लिए उन्हें पैसे की जरूरत होती है। जिससे कि वह घर से बाहर निकलकर प्राइवेट नौकरी ढूंढ सकें, इस परेशानी से दूर करने के लिए राज्य सरकार ने इन्हें प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला किया है। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी कम हो और युवा अपने पैरों पर खड़े हो सके।
UP Berojgari Bhatta 2020 Highlights
योजना | उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2020 |
विभाग द्वारा | सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश |
आवेदन आरम्भ की तिथि | कभी भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है |
लाभीर्थी | शिक्षित युवा बेरोजगार 12वीं व स्नातक पास |
उददेश्य | आर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना |
योजना का वर्ग | राज्य सरकार की योजना राज्य वित्त पोषित |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://sewayojan.up.nic.in |
बेरोजगारी भत्ता अधिकारिक वेबसाइट के लाभ
- इस वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीयन कभी भी कर सकते हैं।
- इंटरनेट द्वारा इस योजना के लिए घर बैठे भी आवेदन किया जा सकता है।
- इस वेबसाइट में सरकार द्वारा प्राइवेट एवं सरकारी नौकरियां के लिए भी आवेदन किया जा सकता है ।
- मैसेज या ईमेल के जरिए से नौकरी की सूचना ।
- पढ़ाई व इंटरेस्ट के अनुसार नौकरी ढूंढ ली जा सकती है।
Uttar Pradesh Berojgari Bhatta 2020 की मुख्य विशेषताये
- प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रूप में रुपए 1000 से 1500 तक।
- बेरोजगारी भत्ता एक आयु वर्ग के लिए है और यह निश्चित समय के लिये देय होगा।
- बेरोजगारी भत्ता मिलना केवल नौकरी प्राप्त करने के बाद बंद होगा।
- इस योजना का फायदा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शिक्षित बेरोजगार युवक ही उठा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2020 की पात्रता
- शिक्षित बेरोजगार युवक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- इस योजना के तहत बेरोजगार युवक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए ।
- के लिए आवेदन कर्ता को कम से कम 10 वी पास होना चाहिए ।
- बेरोजगार युवकों की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है ।
UP Berojgari Bhatta Scheme 2020 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड – शिक्षित बेरोजगार युवक का आधार कार्ड अनिवार्य है।
- पहचान पत्र – फोटो पहचान पत्र में ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र – परिवार का आय प्रमाण पत्र जिसमें सभी स्रोतों से की आय जुड़ती है।
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र – हाईस्कूल इंटरमीडिएट स्नातक के प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
अब राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक सेवा योजना की ऑफिशल वेबसाइट से उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता आवेदन को ऑनलाइन कर सकते हैं। जिसको क्रम बद्ध तरीके से नीचे दिखाया गया है, आप दिए गए चरणों का पालन करके अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकते हैं।