- 1 हरियाणा सरल पोर्टल–Saral Haryana Portal
- 1.1 Saral Portal Haryana–saralharyana.gov.in
- 1.1.1 Antyodaya Saral Portal Haryana का उद्देश्य
- 1.1.2 Saral Haryana Portal Overview
- 1.2 अंत्योदय सरल पोर्टल ओपन कर दो हरियाणा के लाभ
- 1.3 सरल पोर्टल पर सेवाओं की लिस्ट
- 1.4 Haryana Saral Portal रजिस्ट्रेशन और लॉगिन Login & Registration
- 1.4.1 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर (FAQs)
- 1.4.1.1 हरियाणा सरल पोर्टल पर कौन-कौन पंजीकरण कर सकता है?
- 1.4.1.2 Haryana Saral Portal पर किस प्रकार की योजनाएं हैं?
- 1.4.1.3 सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
- 1.4.1.4 हरियाणा के अंत्योदय सरल पोर्टल ने सरल केंद्र या सीएससी सेंटर के द्वारा पंजीकृत किया जा सकता है?
- 1.4.1.5 क्या अंत्योदय सरल पोर्टल मैं ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखी जा सकती है?
- 1.4.1.6 सेवाओं को SMS से कैसे ट्रैक करें?
- 1.4.1 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर (FAQs)
- 1.5 अंत्योदय सरल हरियाणा हेल्पलाइन नंबर/ टोल फ्री नंबर
- 1.1 Saral Portal Haryana–saralharyana.gov.in
हरियाणा सरल पोर्टल–Saral Haryana Portal
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा 300 से अधिक सेवाओं और योजनाओं को हरियाणा सरल पोर्टल द्वारा आम नागरिकों के लिए एकीकृत किया है। अब किसी सेवा या योजना के लिए हरियाणा राज्य के नागरिकों को किसी ऑफिस या दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है, वह घर बैठे किसी भी योजना या सेवा के लिए हरियाणा सरल पोर्टल पर जाकर पंजीकरण तथा लॉगिन (Saral Haryana Portal Registration & Login ) कर सकते हैं।
सरकार द्वारा इस एकीकृत पोर्टल का शुभारंभ करने से आम लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही, विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी व लाभ मिलेगा। इस प्रकार इस पोर्टल के शुभारंभ से अब हरियाणा के निवासी राशन कार्ड, डेयरी के लिए लोन, पेंशन की जानकारी, सेवाओं की सूची, और अन्य योजनाओं की जानकारी आसानी से ले सकते हैं। इस पोर्टल में राज्य के निवासी खुद से भी सपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और अंत्योदय सरल हरियाणा (Antyodaya Saral Haryana) की आधिकारिक वेबसाइट से सरकार द्वारा चलने वाली विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन योजनाओं के बारे में भी जान सकते हैं।
Saral Portal Haryana–saralharyana.gov.in
हरियाणा सरकार द्वारा इस सरल पोर्टल को सरकार से नागरिक (GtoC) सेवाओं व योजनाओं की जानकारी, और आवेदन के लिए बनाया गया है। अंत्योदय सरल मंच से राज्य के सारे निवासी, सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे कि पशुपालन से संबंधित, वृद्धा पेंशन योजना से संबंधित, छात्रवृत्ति योजना से संबंधित इत्यादि योजनाओं को एकीकृत कर कर और उनका ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। इस पोर्टल में दी गई सेवाओं की सूची को पीडीएफ के रूप में भी डाउनलोड किया जा सकता है (Download list and Plan PDF of Saral Haryana Portal)।
Antyodaya Saral Portal Haryana का उद्देश्य
Saral Portal का मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासी को सारी सरकारी योजनाओं की व सेवाओं की जानकारी देना है। वह राज्य सरकार अपने सारे विभागों को धीरे धीरे सूचना एवं तकनीकी विभाग द्वारा डिजिटलाइज कर रहा है। इससे विभागों में होने वाली लापरवाही व नागरिकों के समय कि वह पैसे की बचत के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Digital India) का शुभारंभ किया गया है। इसका एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि नागरिकों को सारी जानकारी आसानी से मिल जाती है और यदि वह किसी योजना के लिए आवेदन करते हैं तो डिजिटल होने के कारण समय की बचत और कार्य की पारदर्शिता रहती है।
हरियाणा सरल पोर्टल सरकार और नागरिक के बीच एक सीधा संबंध बनाती है और पारदर्शिता बनी रहती है। अभी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कई योजनाओं के बारे में जानकारी आम नागरिकों को नहीं होती है, क्योंकि वह जानकारी सही माध्यम ना होने के कारण जरूरतमंद लोगों तक पहुंच नहीं पाती है। इस अंत्योदय सरल पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी योजनाओं व सुविधाओं को ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से हरियाणा राज्य के हर एक नागरिक तक पहुंचाना है। और इस योजना में कैशलेस और पेपर इस प्रक्रिया को अपनाकर डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम उठाना है।
Saral Haryana Portal Overview
पोर्टल का नाम | अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा |
शुभारंभ किया गया | हरियाणा राज्य सरकार द्वारा |
विभाग द्वारा | इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना विभाग |
उद्देश्य | घर बैठे सेवाओं की जानकारी |
योजनाओं के प्रकार | हरियाणा सरकारी योजनाएं |
ऑफिशियल वेबसाइट | saralharyana.gov.in/ |
अंत्योदय सरल पोर्टल ओपन कर दो हरियाणा के लाभ
- सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल से प्रदेश के सभी नागरिक घर बैठे आसानी से सभी सेवाओं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन करने के पश्चात आवेदक सरल हरियाणा (Saral Haryana) के पोर्टल पर जाकर सभी योजनाओं की वह अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
- इस योजना से सरकार व राज्य के नागरिकों के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी।
- इस पोर्टल के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं व सभी तरह के विवरणों की जांच ऑनलाइन आसानी से की जा सकेगी।
- इस योजना से Antyodaya Kendra/SARAL Kendra/Antyodaya-Saral Kendra या सीएससी सेंटर मैं काम करने वाले व इन केंद्रों को चलाने वाले हजारों नागरिकों को रोजगार भी मिलेगा।
सरल पोर्टल पर सेवाओं की लिस्ट
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरल हरियाणा (Saral Haryana) पोर्टल से आम नागरिक लगभग 40 विभाग और 500 से ज्यादा योजनाओं व सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें लगभग सभी प्रकार की सेवाओं व योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, कृषि के लिए लोन, सब्सिडी, राशन कार्ड आदि तरह-तरह की योजनाएं शामिल है। आप नीचे दिए गए सेवाओं या योजनाओं की सूची को पीडीएफ फॉर्मेट में देख सकते हैं। और उन्हें डाउनलोड करके भी रख सकते हैं
- निवासी प्रमाण पत्र (Revenue Dept.)
- डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport Dept.)
- नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति)
- आय प्रमाण पत्र (राजस्व विभाग)
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट)
- नए बिजली कनेक्शन (U/DHBVN)
- डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
- साइकिल योजना (BOCW – Labour)
- विवाह पंजीकरण (Urban Local Bodies) शहरी स्थानीय निकाय
- सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि विभाग)
Haryana Saral Portal रजिस्ट्रेशन और लॉगिन Login & Registration
राज्य के रहने वाले नागरिक जिन्हें किसी भी योजना अथवा सेवा का लाभ उठाना है वह Haryana Saral Portal पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन (login & Registration) कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए चरणों का क्रमबद्ध तरीके से चलना होगा।
- सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। तत्पश्चात ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाने के बाद वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा।
- मुख्यपृष्ठ खोलने के पश्चात आपको लॉगइन का फॉर्म (आवेदन पत्र) दिखेगा, जिस पर कि आपको New User Registration Here का विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात, आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलेगा, जिस पर कि आपको एक Registration Form दिखेगा।
- इस पर कुछ जानकारी पूछी गई होंगी जैसे कि Full Name, Email ID, मोबाइल नंबर, पासवर्ड (पासवर्ड अपने तरीके से रखें), स्टेट (राज्य) आदि भरनी होगी | रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको Validate के बटन पर क्लिक करना होगा |
- इस प्रकार आपका पंजीकरण सफल हो जाएगा और तत्पश्चात आपको पहली बार इस पोर्टल में Login करना होगा | परंतुलॉगिन करने के लिए आपको वापस आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाना पड़ेगा|
- Login Form मैं आपने जो आईडी और जो पासवर्ड बनाया था उनको भरकर और कैप्चा कोड डालना होगा। तत्पश्चात आपको सबमिट बटन को क्लिक करके लॉगइन करना होगा।
- लॉगइन हो जाने के पश्चात, आप ऑनलाइन सेवा अनुभाग पर जाएं। और अपनी जरूरत के हिसाब से विभाग की किसी भी सेवा को चुने, और तत्पश्चात आवेदन अनुभाग पर क्लिक करें।
Important Links
- Saral-Portal-Service-List PDF