Pashu Kisan Credit Card Yojana Haryana 2020-: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी “पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना” की जानकारी देंगे। प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हरयाणा सरकार ने अब पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है। इसकी खासियत यह है कि पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपये का ऋण मिलेगा।
हालांकि ऋण लेने के इच्छुक पशुपालकों ने पहले ऋण न लिया हो। तो उन्हें बस पशु पालन विभाग के अधिकारियों से सत्यापित पत्र पर ही ऋण मिल जाएगा। वैसे राज्य में पहले से ही ‘किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना’ चल रही है। इसके तहत किसानों को अपनी जमीन बैंक के नाम करवाने के बाद ही ऋण मिलता है। जबकि पशु क्रेडिट योजना में ऐसा नहीं है।
इस योजना के अंतर्गत 1 लाख 60 हजार रुपये तक ऋण लेते समय किसानों को सिर्फ पशुपालन एवं डेयरिग विभाग के उपनिदेशक को सत्यापित पत्र देना होगा। इसके लिए किसानों को पहले अपने पशु का बीमा भी करवाना होगा। उसके लिए मात्र 100 रुपये देने होंगे। नीचे हम आपको Pashu Kisan Credit Card Yojana Haryana 2020 In Hindi | Check Animal Farmer Credit Card Loan Amount & Application Form PDF | हरयाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी दे रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Contents
- 1 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 की पूरी जानकारी
- 1.1 पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरयाणा की मुख्य विशेषताएं-
- 1.2 हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे-
- 1.3 Pashu Kisan Credit Card Yojana हेतु जरूरी दस्तावेज-
- 1.4 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 की पूरी जानकारी
Pashu Kisan Credit Card Yojana Complete Details – वैसे हम आपको बता दे कि इस योजना से पहले पशुओं का ऋण लेने में बहुत परेशानी होती थी। लोन के लिए फाइल तैयार करवाने में महीनों लग जाते थे, अब ऐसा नहीं होगा। एक लाख 60 हजार रुपये तक की लोन राशि बिना कोई चीज गिरवी रखे बैंक से मिलेगी। वहीं पशु किसान क्रेडिट कार्ड को बैंक डेबिट कार्ड की तरह प्रयोग किया जा सकेगा। निर्धारित लिमिट के तहत इससे राशि निकाली जा सकेगी और शॉपिग भी की जा सकेगी।
पशु क्रेडिट कार्ड के तहत प्रति भैंस 60,249 रुपये का लोन देने का प्रावधान है तो वही प्रति गाय के लिए 40,783 रुपये का लोन मिलेगा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना संबंधित सारी प्लानिग तैयार कर ली है और ये प्लानिग सभी जिला उप निदेशकों को भी भेज दी है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की जिम्मेदारी पशु चिकित्सकों और VLDA की रहेगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरयाणा की मुख्य विशेषताएं-
Key Features of Animal Farmer Credit Card Scheme – पशु किसान क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है:
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक 1 लाख 60 हजार रुपये तक की राशि बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी बैंक से ले सकता है। इससे एक रुपया भी अधिक होने पर Collateral Security चाहिए होगी।
- सभी बैंकों की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना 7% साधारण ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा।
- इस सात फीसद ब्याज दर में से समय पर भुगतान करते रहने पर भारत सरकार की ओर से तीन प्रतिशत ब्याज दर का अनुदार तीन लाख रुपये तक की ऋण राशि पर दिया जाता है।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) धारकों को तीन लाख से अधिक बकाया राशि का ऋण 12 प्रतिशत सालाना साधारण ब्याज की दर से ले सकता है।
- पशुपालक द्वारा लिए गए ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और अपनी सुविधा अनुसार जमा करवा सकता है।
कृपया ध्यान दे – यह याद रखना है कि पहली बार राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की समयावधि के अंदर किसी भी एक दिन एक बार पूरी राशि जमा करवानी अनिवार्य होगी। ताकि साल में एक बार ऋण मात्रा शून्य हो जाए। अन्यथा उसे ब्याज राशि पर चार प्रतिशत की छूट नहीं मिल पाएगी और डिफाल्ट के दिनों में 12 प्रतिशत ऋण का भुगतान करना होगा।
हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे-
Benefit of Haryana Pashu Kisan Credit Card – इस योजना के तहत किसानों को निम्नलिखित फायदे होंगे।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड-धारक को 1 लाख 60 हजार तक का लोन बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी बैंक से मिल सकता है। हालांकि, इससे एक रुपया भी अधिक होने पर कॉलेटरल सिक्योरिटी की जरूरत पड़ेगी।
- सभी बैंकों की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना 7% साधारण ब्याज दर पर Loan दिया जाएगा।
- इस 7% ब्याज दर में से समय पर भुगतान करते रहने पर भारत सरकार की ओर से 3 प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान 3 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर दिया जाता है।
- Pashu Kisan Credit Card धारक 3 लाख से अधिक बकाया राशि का ऋण 12% सालाना साधारण ब्याज की दर से ले सकता है।
- पशुओं की अलग-अलग श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार ही पशुपालक को हर माह वित्तीय अवधि के हिसाब से बराबर लोन दिया जाएगा।
Pashu Kisan Credit Card Yojana हेतु जरूरी दस्तावेज-
- बैंक प्रारूप के अनुसार आवेदन फार्म PDF
- हाईपोथिकेशन करार (Hypothecation agreement)
- केवाईसी पहचान हेतू दस्तावेज वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।
- बैंक अनुसार अन्य जरुरी दस्तावेज।
Apply Online Kisan Credit Card (KCC) via SBI: Click Here
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
How to Apply for Pashu Kisan Credit Card Yojana – अगर आपने ‘किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)’ बनवाने के लिए आवेदन किया होगा तो आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में काफी ज्यादा समस्या नहीं होगी। दोनों योजना लगभग समान ही है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पशु के लिए चलाया जाता है जबकि Kisan Credit Card (KCC) के तहत आपको जमीन के ऊपर लोन दिया जाता है। दोनों योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज भी लगभग समान ही है और आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से समान ही है।
- Pashu Kisan Credit Card आप ऑफलाइन बैंक के माध्यम से ही बनवा सकते हैं।
- इसके लिए आपको बैंक में जाकर निर्धारित आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- जिसके बाद, आपको Application Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- इसके साथ ही फॉर्म में आपको KYC के डॉक्यूमेंट भी लगाने होंगे।
- केवाईसी दस्तावेजों के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
- अंत में आवेदन फॉर्म को उसी बैंक में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर दे।
- ध्यान दे आपको सम्बंधित बैंक में पहले अपने पशु का बीमा भी करवाना होगा।
जिसके बाद, बैंक द्वारा आपको “Pashu Kisan Credit Card” जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां पशु-पालन एवं कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लागू किया गया है। यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की बहुत ही सहरानीय पहल है। इससे किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे भी आत्मनिर्भर बनेंगे।
इसे भी पढ़ें: PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2020 ऑनलाइन आवेदन करें