इस Nikshay Poshan Yojana के अंतर्गत अब देश के जो भी लोग टीबी से ग्रसित हैं, केंद्र सरकार ने उन्हें अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए और बीमारी के समय पौष्टिक आहार के लिए प्रतिमाह 500 रूपये की धनराशि के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करने का दावा किया है। (The central government has claimed to provide them financial assistance in the form of a sum of Rs 500 per month to treat their illness and for nutritious food at the time of illness.) हम सब जानते हैं की टीबी एक गंभीर बीमारी के रूप में साबित हुई है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास इस तरह की बीमारी का ईलाज के लिए पैसे नहीं होते हैं। सरकार ऐसे ही लोगो को सहायता प्रदान कर रही है। इस Nikshay Poshan Yojana की अन्य जानकारी जैसे दस्तावेज पात्रता आवेदन की प्रक्रिया हम आपको नीचे दे रहे हैं, कृपया हमारा आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
निक्षय पोषण योजना 2020 की जानकारी
Nikshay Poshan Yojana Details – निक्षय पोषण योजना के तहत देश भर के 13 लाख टीबी मरीजों को इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा। जिसे भविष्य में और भी ज्यादा किया जा सकता है। जैसा की आप जानते है कि जहाँ सरकार एक और इस बीमारी का मुफ्त में इलाज कर रही है। वहीं दूसरी और लोगों के पोषण की कमी के कारण टीबी मरीजों की मृत्यु दर अधिक है। जिसे कम करने के लिए इस योजना के माध्यम से इन मरीजों को उपयुक्य पोषण प्राप्त हो सके। जिससे लोगों की मृत्यु दर में कमी आये और लोग स्वस्थ हो सके।
योजना का नाम | निक्षय पोषण योजना |
शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
शुभारंभ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
लॉन्च की गयी | अप्रैल, 2018 में |
सम्बंधित विभगा | स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग |
लाभार्थी | टीबी रोगी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारी वेबसाइड | https://nikshay.in/ |
निक्षय पोषण योजना के लिए पात्रता मानदंड व आवश्यक दस्तावेज-
Eligibility Criteria and Necessary Documents for Depot Nutrition Scheme:
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria):
- निक्षय पोषण योजना का लाभ केवल देश के टीबी मरीज ले सकते हैं।
- जो मरीज़ निक्षय के आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकृत होंगे उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
- जो लोग पहले से ही टीबी का इलाज करवा रहे हैं वे भी इस योजना के पात्र होंगे।
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):
- यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य हैं।
- डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया हुआ आवश्यक मेडिकल प्रमाण पत्र
- रोगियों को अपने आवेदन पत्र भी जमा करना होगा।
- बैंक अकाउंट पासबुक
Nikshay Poshan Yojana/निक्षय पोषण योजना के लाभ-
Benefits of the Nutrition Scheme – निक्षय पोषण योजना के तहत सभी टीबी मरीजों को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे।
- मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पोषण सहयता राशि प्राप्त होगी।
- Nikshay Poshan Yojana में 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से मिलेंगे।
- यह योजना केंद्र सरकार के स्वस्थ्य एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालिय की जाती है।
- निक्षय पोषण योजना के तहत 13 लाख से अधिक रोगियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत टीबी बीमारी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
- योजना के तहत पोषण राशि मरीज के बैंक खाते में DBT के माध्यम से पहुँचाये जाते हैं।
केंद्र सरकार ने Nikshay Poshan Yojana 2020 के तहत इन्ही बातों को ध्यान में रख कर ही इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि टीबी के मरीजों को हर महीने 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। ताकि वे अच्छी दवाइयां और पौष्टिक आहार ले सकें। इस योजना तहत दी जाने वाली राशि तब तक दी जाएगी जब तक मरीज का इलाज जारी रहेगा।
मरीजों की श्रेणी के आधार पर भुगतान सूची-
Payment List by category of Patients:
मरीजों की श्रेणी | पहला प्रोत्साहन | दूसरा प्रोत्साहन | तीसरा प्रोत्साहन | चौथा प्रोत्साहन |
नये मरीज | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिए | फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिए | NA |
औपचारिक रूप से रोगियों का ईलाज | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिए | ईलाज के बाद 5 महीने के लिए | फॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए |
टीबी से पीड़ित व्यक्ति | नामांकन के साथ | फॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिए | क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिए | फॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए |
निक्षय पोषण योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन (Registration)-
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां जाने के बाद, आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा | जैसा हमने आपको नीचे चित्र में दिखाया है
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको NEW HEALTH FACILITY REGISTRATION के विकल्प पर क्लिक करना है। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। जैसे निचे चित्र में दर्शाया गया है:
- आवेदन फॉर्म ओपन होने के बाद, पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- Application Form भरने के बाद, आपको नीचे ‘Continue’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद, आपको एक यूनिक आईडी का कोड प्राप्त होगा। इस कोड से आप अपना खाता लॉगिन कर सकते हो।
- इस प्रकार से Nikshay Poshan Yojana में आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा।
यहां हमने आपको “निक्षय पोषण योजना” की आवेदन व अन्य सभी जानकारी दी हैं। यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी या सवाल पूछना हो तो आप नीचे हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमारी टीम जल्द ही आपकी समस्या का समाधान करेगी । अन्य योजनाओं की सबसे पहले और सटीक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट www.forum4india.com के साथ जुड़े रहे। धन्यवाद-
इसे भी पढ़ें: PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2020 ऑनलाइन आवेदन करें