mukhyamantri solar pump yojana | सौर कृषी पंप योजना महाराष्ट् ऑनलाइन | मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना अर्ज 2020 | महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना | Saur Krishi Pump Yojana Form | Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana |
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना की शुरुआत का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा खेती को सिंचाई की सुविधा देना है । इससे किसानों को सूखे व पानी की कमी को दूर करके अच्छी खेती के लिए बढ़ावा देना है। (The state government Of Maharashtra is providing solar pumps to the farmers for their irrigating the fields.) इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को सोलर पंप की सुविधा देना है। पहले यह तंत्र बिजली वाले होते थे । डीजल पर बिजली का खर्चा बहुत ज्यादा था था इसलिए सरकार ने इन पंपों को भी सोलर कंपनी का Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana प्रावधान किया है । (Government of Maharashtra is providing a subsidy to farmer to install a new solar pump Under Mukhyamantri solar pump yojana.) इस योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए इतनी किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे आपको इतना से जुड़ी हुई दस्तावेज वह पात्रता की जानकारी लेख में देखी जा रही है।
Contents
- 1 Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2020
-
- 1.0.1 Salient features Saur Krushi Pump Scheme 2020
- 1.0.2 मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2020 का उद्देश्य
- 1.0.3 Benefits Of Maharashtra Solar Pump Yojana 2020
- 1.1 सौर कृषी पंप योजना लाभार्थी का योगदान
- 1.1.1 अटल सौर कृषि पंप योजना 2020 की पात्रता
- 1.1.2 महाराष्ट्र सौर कृषी पंप योजना 2020 के आवश्यक दस्तावेज
- 1.2 महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2020 में आवेदन कैसे करे ?
- 1.3 महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2020 आवेदन की स्थिति कैसे देखें?
-
Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2020
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना मैं एक लाख कृषि पंप में सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। अर्थात राज्य के एकला किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा। सरकार द्वारा इस योजना का नाम अटल सौर कृषि पंप योजना से भी जाना जाता है । इस सौर कृषी पंप योजना महाराष्ट् सरकार के द्वारा आने वाले 3 सालों में 100000 पंप लगाने का लक्ष्य रखा है । (Govt. of Maharashta aim to install 1 Lakh Pumpus in next three years.) इस योजना में राज्य सरकार द्वारा 31 जनवरी 2019 मुख्यमंत्री सौर पंप योजना लाभार्थी सूची घोषित की थी । और सौर पंप लगाने की शुरुआत फरवरी महीने से की गई थी। इच्छुक किसान जिन्हें सौर पंप के लिए आवेदन करना है, वह सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात लाभार्थी सूची निकलेगी तत्पश्चात इस योजना का लाभ किसानों को मिल पाएगा ।
Salient features Saur Krushi Pump Scheme 2020
योजना (Scheme) | महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना (Mukhyamantri Solar Pump Yojana) |
शुभारंभ किया गया | राज्य सरकार महाराष्ट्र द्वारा |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानो को सोलर पंप उपलब्ध कराना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mahadiscom.in/solar/index.html# |
मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2020 का उद्देश्य
सरकार का उद्देश्य महाराष्ट्र में खेती के लिए बारिश पर निर्भरता को कम करके व किसानों को लाभ पहुंचाना है । सोलर पंप से महंगी बिजली व महंगी डीजल से निजात मिलेगी। किसानों पर पड़ने वाला भूत कहीं ना कहीं सरकार पर भी बोझ पड़ता है। इस बोझ को कम करने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2020 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा खेतों की सिंचाई के लिए सोलर पंप के द्वारा डीजल व बिजली के पंप से निजात पाना है। इस योजना में किसानों को पंप की कीमत का केवल 5% ही देना पड़ता है, जबकि कीमत का 95% राज्य सरकार देती है, जिसे किसानों को सब्सिडी के तौर पर मिलता है। सामान्य वर्ग के किसान को 10% कीमत देनी पड़ेगी। 5% कीमत अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए है।अतः Maharashtra Solar Pump Yojana 2020 स्कीम के अंतर्गत किसानों को याद न्यूनतम राशि से मिलता है । और इससे किसानों को सालाना बहुत बड़ी मात्रा में वित्तीय सहायता मिलती है। और बिजली का खर्च बस जाता है। उन्हें इतनी कम कीमत पर या पंप मिल रहा है जोकि प्रदूषण को भी बहुत कम कर रहा है।
Benefits Of Maharashtra Solar Pump Yojana 2020
- इस योजना से महाराष्ट्र सरकार किसानों को परोक्ष रूप में वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों 3 एचपी (HP) और 5 एचपी (HP) सोलर पंप मिलेंगे, इसमें 5 एकड़ से कम खेतों के 3hp और 5 एकड़ खेतों के लिए 5hp वाले मिलेंगे।
- मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना अर्ज 2020 मैं सरकार ने किसानों को तीन चरणों में यह पंप वितरण करने की योजना बनाई है । पहले 25000 सोलर पंप किसानों को दिए जाएंगे तत्पश्चात 50000 पंप और उसके पश्चात फिर से 25000 पंप वितरण करके सरकार अपने 100000 सोलर पंप देने के योजना में सफल हो जाएगी।
- अटल सोलर कृषि पंप योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप वितरण करने से सरकार के ऊपर हर साल बिजली में सब्सिडी देने का बोझ कम हो जाएगा।
- यदि किसान सिंचाई के लिए बिजली वाले पंप का उपयोग कर रहे हैं तो उन्हें सोलर पंप का लाभ नहीं दिया जाएगा। यदि उन्हें लाभ लेना है तो पहले बिजली वाले पंप को हटाना होगा।
- Maharashtra Solar Pump Yojana 2020 का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस वितरण योजना से सरकार के ऊपर पड़ने वाला हजारों करोड़ का बिजली का बिल से मुक्ति मिल जाएगी।
- डीजल पंप वायु प्रदूषित करते थे जिसे सोलर पंप में बदलकर वायु प्रदूषण भी कम किया जाएगा।
सौर कृषी पंप योजना लाभार्थी का योगदान
वर्ग | 3HP (Horse Power) के लिए लाभार्थी किसान का योगदान | 5 एचपी के लिए किसान का योगदान |
सभी श्रेणियों के लिए (Open) | 25500=00 (10%) | 38500=00 (10%) |
अनुसूचित जाति (SC) | 12750=00 (5%) | 19250=00 (5%) |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 12750=00 (5%) | 19250=00 (5%) |
अटल सौर कृषि पंप योजना 2020 की पात्रता
- इस योजना के तहत केवल उन्हीं को लाभ मिलेगा, जिनके पास बिजली कनेक्शन वाला पंप नहीं होगा।
- जिन किसानों की खेती दूरस्थ व जनजातीय क्षेत्र में है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- जहां पर नदी, या नाला अथवा पानी का स्रोत या तालाब खुदा हो उस जगह या सुविधा नहीं मिलेगी।
- इस योजना के तहत 5 एकड़ तक की जमीन पर 3 एचपी वाला पंप व 5 एकड़ से अधिक जमीन पर 5 एचपी वाला सोलर पंप मिलेगा।
- आवेदन करने के पश्चात राज्य सरकार खेतों की जानकारी लेगी उसके पश्चात ही सोलर पंप का आवंटन किया जाएगा।
- कुछ क्षेत्रों में वन विभाग की एनओसी न मिलने के कारण बिजली विभाग बिजली नहीं पहुंचा पाए हैं, ऐसे क्षेत्रों के लिए या योजना लाभकारी है।
महाराष्ट्र सौर कृषी पंप योजना 2020 के आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का पहचान पत्र अनिवार्य है।
- निवास प्रमाण पत्र
- खेत के कागज़ात
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2020 में आवेदन कैसे करे ?
राज्य के किसान जो मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना अर्ज (Maharashtra Solar Pump Yojana 2020) के तहत इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए चरणों को क्रमबद्ध तरीके से देखें-
- सबसे पहले आवेदक किसान को महावितरण कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा।
- मुख्यपृष्ठ में जाने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे इन विकल्पों में से आपको बेनेफिशरी सर्विस (Beneficiary Services) वाले विकल्प को क्लिक करने के पश्चात Apply Online वाले विकल्प के आगे New Consumer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- New Consumer वाले विकल्प में जाने के पश्चात आवेदन कर्ता का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा । इस आवेदन पत्र में बहुत सारी जानकारी पूछी हुई है जैसे कि Paid Pending AG Connection Consumer Details , Details of Applicant and Location , Nearest MSEDCL Consumer Number(where pump is to be installed) , Details of Applicant Residential Address & Location , आदि , इन सारी जानकारियों को पढ़ने के बाद, कृपया इन्हें ध्यान पूर्वक भरें । तत्पश्चात आपको अपने वह जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- सभी दस्तावेजों को अपलोड करके, एप्लीकेशन फॉर्म के सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया से आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो गया है।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2020 आवेदन की स्थिति कैसे देखें?
- जैसे ऊपर ऑनलाइन आवेदन पत्र देखा गया है। उसी प्रकार से आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद मुख्यपृष्ठ खुल जाएगा।
- उसी प्रकार से आपको ( Beneficiary Services) वाला विकल्प दिखेगा, इस विकल्प पर जाने पर आपको dropdown-menu दिखाई देगा, जिसमें आपको एक नया विकल्प Track Application Status दिखेगा, कृपया इस विकल्प पर क्लिक करें ।
- विकल्प पर जाने के बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का एक पेज खुलेगा, जैसे कि ऊपर दिया गया है, इस पेज पर आवेदक को एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए बेनेफिशरी आईडी को डालकर सर्च करना होगा।
- सर्च विकल को दबाने के बाद आपके सामने मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना अर्ज 2020 के आवेदन की स्थिति देख जाएगी।