MP Rojgar Portal 2020 के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार व अन्य युवाओं को रोजगार का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जा रहा है | यह पोर्टल रोजगार मंत्रालय मध्यप्रदेश के द्वारा चलाया जाता है | डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत अब राज्य के नौजवान इस योजना के तहत अपना पंजीकरण इस वेबसाइट में कर सकते हैं | किस प्रकार मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल 2020 के अंतर्गत आप पंजीकरण करने के पश्चात कौशल विकास या स्वरोजगार योजना में भी आवेदन कर सकते हैं| इन सब को अलग-अलग आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है | राज्य सरकार द्वारा केवल एक ही पोर्टल में पंजीकरण करने के पश्चात आप सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं | अतः इस पोर्टल के लाभ विशेषताएं व ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से नीचे दी गई है |
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल 2020
अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार ढूंढने के लिए रोजगार कार्यालय में न जाकर, उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है | इस ऑनलाइन सुविधा के कारण युवा अपने घर बैठे पंजीकरण करके अपना समय बचा सकते हैं| व रोजगार की संभावनाओं को घर बैठे तलाश सकते हैं| सरकार द्वारा MP Rojgar Portal मैं स्वरोजगार योजना, कौशल विकास योजना और अन्य कई योजनाओं को चलाया जा रहा है | आप युवा अपने फोन पर mp rojgar app के द्वारा भी सारी जानकारी ऑनलाइन दे सकते हैं | युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार अक्सर अपनी वेबसाइट पर या जगह-जगह रोजगार मेला (Rojgar Mela MP) का आयोजन करती है|
MP Rojgar Portal 2020 Highlights
पोर्टल का नाम | एमपी रोजगार पोर्टल (MP Rojgar Portal) |
द्वारा निर्मित | मध्य प्रदेश कौशल विकास और रोजगार सृजन |
उद्देश्य | बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करना |
पंजीकरण का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://mprojgar.gov.in/indexh.aspx |
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल 2020 का उद्देश्य
MP Rojgar Portal का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित व शिक्षित युवाओं का पंजीकरण कराकर उनको रोजगार दिलाना है | पंजीकरण को सरकार द्वारा आसान बनाया गया है जिससे की आम युवा अपना पंजीकरण खुद से घर बैठे ही कर सके, और उसे किसी और पर आश्रित ना होना पड़े| इसके अलावा वहां अपना रोजगार खुद से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ढूंढ सके| इस प्रकार राज्य सरकार द्वारा एमपी रोजगार पंजीयन 2020 के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करके उन्हें अपने पांव पर खड़े होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है|
एमपी रोजगार पंजीयन 2020
अब राज्य के युवा अपना पंजीयन ऑनलाइन कर सकते हैं | एमपी रोजगार पंजीयन को ऑनलाइन करने से यह केवल स्थाई तौर से 1 महीने के लिए मान्य होता है | पर आप यदि घर से बाहर हैं और आपको पंजीकरण कराना बहुत ही जरूरी है तो आप उसे पंजीकृत करके और उसे 1 महीने के अंदर अपनी जिले के रोजगार कार्यालय (employment office ) में जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं| इस प्रकार युवाओं को ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा मिल रही है| जब आप जिला रोजगार कार्यालय हे पंजीकृत होने जाते हैं तो आपको आपने दस्तावेज दिखाने पड़ते हैं, और जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन करने के बाद यह 3 साल के लिए वैध होता है| अर्थात अब 3 साल तक आपको द्वारा पंजीयन की जरूरत नहीं है | 3 साल पूरे होने से पहले आपको अपना पंजीयन नवीनीकरण करवाना पड़ता है| यदि आप इसे रिन्यू (renew) नहीं करते हैं तो आपका यह पंजीयन स्वत: निरस्त (cancel) हो जाएगा | और आपको फिर नए सिरे से अपना पंजीयन कराना होगा
समग्र आईडी
एमपी रोजगार पोर्टल की विशेषताएं
- इस वेबसाइट के शुरू होने से उम्मीदवारों को रोजगार मिलने के अवसर बड़े हैं, और युवक अब बिना किसी परेशानी के रोजगार संबंधित जानकारियां ले सकते हैं |
- बेरोजगार युवक जिन्हें नौकरी की तलाश है वह अपनी योग्यता, या अपने प्रशिक्षण और अपने अनुभव के आधार पर MP Rojgar Portal 2020 मैं पंजीयन करवा कर अपनी इच्छा योग्यता के अनुसार रोजगार ढूंढ सकते हैं |
- इस पोर्टल में पंजीकरण निशुल्क है, अतः आप जब कभी एमपी रोजगार पोर्टल में पंजीकृत करवाना चाहें, तो सिर्फ आपको आपके दस्तावेज व इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी|
- इस पोर्टल में कई प्राइवेट कंपनी भी अपने लिए कर्मचारी ढूंढती है जिसका सीधा फायदा इस पोर्टल में पंजीकृत युवाओं को होता है |
- युवा अपने अनुसार नौकरी या स्थान चुन सकते हैं|
मध्यप्रदेशरोजगारपोर्टल 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल में आवेदन करने के लिए आपको कुछ ही दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जिनकी सूची नीचे दी गई है|
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड
- शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र – हाई स्कूल इंटर या और कोई भी प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड – यदि पैन कार्ड बना है तो
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
MP Rojgar Portal 2020 पर पंजीकरण कैसेकरे ?
बेरोजगारी हमारे देश के लिए बहुत ही बड़ी समस्या है, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया गया है जिसमें बेरोजगार युवकों को छोटे काम मध्यम काम हो बड़े काम करने के लिए बिना शर्त के लोन मिल रहा है| एमपी रोजगार पोर्टल में पंजीकृत करने से सरकार द्वारा इस पैकेट से संबंधित जानकारी और लाभ कि यहां मिल पाएंगे अतः नौकरी व स्वरोजगार के इच्छुक लाभार्थी जो एमपी रोजगार पोर्टल 2020 (MP Rojgar Portal) पर पंजीकरण करवाना चाहते हैं| वह नीचे दिए गए तरीकों को ध्यान से पढ़ें-
- सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक युवाओं को MP Rojgar की Official Website पर जाना होगा | पश्चात आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर विजिट करने के बाद आपके सामने मुख्यपृष्ठ खुला होगा |
- यह वेबसाइट बहुत ही आसान तरीके से बनाई गई है इसमें मुख्य पृष्ठ पर आपको “आवेदक ” वाला विकल्प दिखेगा, इस विकल्प के नीचे लॉगिन करें और पंजीयन करें तो विकल्प और आएंगे जिसमें आपने पंजीयन करें विकल्प को सुनना है|
- पंजीयन वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप को एक आवेदन पत्र दिखाई देगा|
- उसके पश्चात आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी को क्रमबद्ध भरना है | इसमें आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, खाता विवरण इत्यादि को भरना होगा |
- सारी जानकारी को सही से भरने के बाद एक बार निश्चित कर ले कि आपने सब कुछ सही भरा है| और सब सही होने के बाद सबमिट बटन को क्लिक कर दें | इस प्रकार आपका पंजीकरण सफल हो जाएगा|
- पंजीकरण होने के पश्चात आपको दोबारा लॉगइन करना होगा, लॉगइन पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड होंगे, इस तरह आप MP Rojgar Portal 2020 मैं पंजीकृत होकर इस पोर्टल का फायदा उठा सकते हैं| और आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो चुका है|