मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को उत्तर प्रदेश के सीएम श्री आदित्य नाथ जी ने शुभारंभ किया| इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में रहने वाली कन्याओं के भविष्य को सुधारना है| इस स्कीम से लाखों बेटियों को फायदा मिलेगा और सरकार उनके जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक आर्थिक रूप से उन परिवारों की सहायता करेगी| इस मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2020 में एक परिवार में अधिकतम दो ही बेटियों को लाभ मिलने का प्रावधान है| इस योजना से कुछ लोग जो बेटियों को ज्यादा पढ़ाने की नहीं सोचते हैं वह लोग भी कन्याओं के प्रति जागरूक हुए हैं|
Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana 2020
यूपी सरकार ने इस योजना के लिए अपने कैबिनेट से बारह सौ करोड़ रुपए (1200 Crore) का बजट पास किया है| इस योजना के अंतर्गत बेटियों को दी जाने वाली राशि ₹15000 होगी जिसे की 6 समान किस्तों में बांट दिया जाएगा| इस कन्या सुमंगला योजना 2020 के तहत केवल उन परिवारों की लड़कियों को फायदा मिलेगा जिनकी आय कम है इसके लिए अधिकतम तीन लाख की वार्षिक आय रखी गई है अर्थात परिवार की वार्षिक आय 300000 या इससे कम होनी चाहिए| आगे हम आपको UP Kanya Sumangala Scheme योजना के बारे में जरूरी बातें विस्तारपूर्वक बताएंगे इसमें आवेदन की प्रक्रिया पात्रता वह दस्तावेज की पूरी जानकारी देंगे|
UP Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana 2020
कन्या सुमंगला योजना को यूपी के सीएम श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बड़े ही सुचारू रूप से चलाया जा रहा है| वह केंद्र सरकार के वह मोदी जी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की अवधारणा को और मजबूत कर रहे हैं| राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने वाले परिवारों के लिए कुछ शर्ते हैं| जैसे कि लाभार्थी के परिवार में केवल दो बच्चे होने चाहिए| यदि दो से अधिक बच्चे हो तो उन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा परंतु द्वितीय प्रसव के दौरान यदि जुड़वा बच्चे हुए हो तो जो उनकी तीसरी संतान लड़की होगी उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा| और यदि द्वितीय प्रसव के दौरान दोनों लड़कियां ही होती है इस प्रकार परिवार के पास तीन लड़कियां होंगी तो उन तीनों लड़कियों को इस योजना का पूरा फायदा मिलेगा|
कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य (MKSY Scheme 2020)
UP Government बिहार राज्य की तरह अपने राज्य में बालिकाओं का भविष्य उज्जवल करने के लिए तत्पर है| इसके लिए उन्होंने 12 सौ करोड़ रुपए का बजट बनाया है जिसे की कन्या सुमंगला योजना 2020 के तहत यहां पर पढ़ने वाली बालिकाओं को दिया जाएगा| इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रहने वाली लड़कियों को कोलंबिया उनकी आर्थिक हालत को सही करना है| इससे प्रेरित होकर वे अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं| और जो समाज में पहले से भूर्ण हत्या चला रहा है इस कुरीति को खत्म करना है| आज लड़कियां लड़कों से के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है यह बात लोगों को समझाना है| और वह किसी से कम नहीं है इस योजना के तहत यह बात राज्य सरकार सभी को बताना चाहती है|
Kanya Sumangala Apply Online 2020
अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन (Online Apply) दोनों प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं| इस स्कीम के लिए जो भी इच्छुक लोग हैं| जो भी अपनी बेटियों के लिए इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह महिला एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशल वेबसाइट जोकि mksy.up.gov.in है| उसमें जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं| UP Kanya Sumangala Yojana 2020 के अंतर्गत दी जाने वाली ₹15000 की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से लाभार्थी बालिका के अकाउंट में सीधे जमा कर दी जाएगी| इसके लिए बालिका का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है|
कन्या सुमंगला योजना की 6 किश्ते
श्रेणी के प्रकार | दी जाने वाली धनराशि |
श्रेणी 1 – योजना के लिए आवेदन बेटी के जन्म के 6 महीने के अंदर करना होगा। जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद हुआ हो। | रू0 2000 एक मुश्त धनराशि दी जाएगी| |
श्रेणी 2 – बेटी के 1 साल के अंदर समस्त टीकाकरण होने के पश्चातकन्या के एक वर्ष के तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत , कन्या का जन्म 01/04/2018 से पूर्व ना हुआ हो | 1000 रूपये की एकमुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा | |
श्रेणी 3 – बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर | रुपए 2000 दो हजार की एकमुश्त धनराशि दी जाएगी| |
श्रेणी 4 – बेटी के पास होने के बाद छठी (6 class)में प्रवेश लेने पर | 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी | |
श्रेणी 5 – कन्या के नवी (9th)क्लास पास करने पर | 3000 रूपये की धनराशि |
श्रेणी 6 – कक्षा 10 /12 वी उत्तीर्ण करके चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक /डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर | रू0 5000 एक मुश्त धनराशिप्रदान की जाएगी | |
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लाभ
- इस योजना से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
- इस योजना के तहत भ्रूण हत्या को समाप्त करना है।
- और बालिकाओं के बाल विवाह जो कि एक सामाजिक कुप्रथा है उसे समाप्त करना है।
- कन्याओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ़ करना है।
- बेटियां आगे चलकर स्वावलंबी बन गई और उनकी सकारात्मक सोच का विकास हो।
कन्या सुमंगला योजना 2020 के पात्रता दस्तावेज
- स्थाई निवास पत्र आवश्यक है |- इसमें राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल भी मान्य होगा |
- परिवार की अधिकतम आय ₹300000 या ₹300000 से कम होनी चाहिए |
- किसी भी परिवार की अधिकतम दो ही बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा |
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जिनके दोही बच्चे हैं |
- यदि किसी को द्वितीय प्रसव के दौरान दोनों बेटियां होती हैं तो इस अवस्था में उनकी सभी बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा | यदि पहले प्रसव में उन्हें एक बेटी है और दूसरी प्रसव में दो जुड़वा बेटी हो जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में उनकी तीनों बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा |
- कन्या की फोटो वह बैंक का अकाउंट |
कन्या सुमंगला योजना 2020 | mksy.up.gov.in ऑनलाइन आवेदन करे
उत्तर प्रदेश भारत का बहुत ही बड़ा राज्य है| यह जनसंख्या व क्षेत्रफल के हिसाब से बहुत बड़ा है| यहां की सरकार द्वारा MKSY 2020 के अंतर्गत कन्याओं को लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध कराया है| जिसकी विस्तृत जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं
-
- ऑनलाइन प्रक्रिया में सबसे पहले आवेदक को महिला व बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा Click Here
- विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा | होम पेज खुलने के बाद आपको Kanya Sumangala Yojana की आवेदन पत्र के लिए नागरिक सेवा पोर्टल (यहां आवेदन करें) विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इस विकल्प पर जाने के बाद नया पेज खुलेगा | जिसका लिंक होगा https://mksy.up.gov.in/women_welfare/citizen/guest_login.php
- इसमें क्लिक करने के बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी नाम पता आधार कार्ड नंबर ईमेल आईडी फोन नंबर दादी भरना पड़ेगा |
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको मैं सहमत हूं पर क्लिक करके नहीं पेज पर जाना होगा|
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कि आपका वैलिड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पता आधार कार्ड नंबर इत्यादि को डालने के बाद आपके पास आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको वहां पर वेरीफाई करना होगा
- ओटीपी आने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन वेरीफाई हो जाएगा और आप को एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा|
- यूजर आईडी और पासवर्ड मिलने के बाद आपको महिला और बाल विकास विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर लॉगइन करना होगा|
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,मोबाइल नंबर ,माता पिता का आधार नंबरआदि भरना होगा और इसके पश्चात् OTP डालकर सत्यापित करना होगा |
- सही OTP डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा जैसे आपको रजिस्ट्रेशन होगा आपको यूज़र आईडी मिल जाएगी |इससे आपको MKSY Portal Login करना होगा |
- अब आपको मिलेंगे यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के पश्चात आपको ऑनलाइन कन्या पंजीकरण फॉर्म मिल जाएगा| इस पंजीकरण फॉर्म में आपको अपनी बेटी से संबंधित सभी जानकारी को व उससे संबंधित सारे दस्तावेजों को इस वेबसाइट में अपलोड करना पड़ेगा| अपलोड करने के बाद अंत में आपके पास सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प आएगा जिसे क्लिक करके आप इस योजना में अपनी बेटी के लिए आवेदन कर चुके हैं|
कन्या सुमंगला योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?
- राज्य में रहने वाले कुछ लोग जिन्हें ऑनलाइन या इंटरनेट की कम नॉलेज है वह इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए आवेदन पत्र नीचे दिए गए किसी भी ऑफिस में निशुल्क ले सकते हैं।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को विकास खंड अधिकारी या एसडीएम जिले के परिवीक्षा अधिकारी को अपना फॉर्म जमा करना पड़ेगा।
- आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज और आवेदक के हस्ताक्षर संलग्न करने होंगे।
- आवेदन पत्र और उसके साथ संलग्न प्रमाण पत्रों को जमा करने के बाद विभाग उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) के पास भेज देता है । जितेन डीपीओ सभी सूचनाओं को ऑनलाइन महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए भेज देता है। आगे की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और सभी दस्तावेज देखने के बाद इसे 3 से 4 महीने में कन्या या उसके अनुवाद के खाते में पैसे आ जाते हैं।
योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर
क्या है कन्या सुमंगला योजना?
यह योजना मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में रहने वाले मूलनिवासी के कन्याओं के लिए शुरू की गई है इसका मकसद उन परिवारों को आर्थिक सहायता देना है जिनमें एक या दो कन्याएं हैं| जिससे वह अपनी पढ़ाई आगे जारी रखें रक्षक है|
इस योजना के लाभार्थी कौन है?
राज्य में रहने वाले सभी परिवार अनुसूचित जाति जनजाति सामान्य वर्ग सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | जिन की अधिकतम आयु ₹300000 या उससे कम हो और घर में कम से कमएक कन्या हो|
कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन/ऑफलाइन कैसे होगा?
पटना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है ऊपर ऑनलाइन और ऑफलाइन की विस्तृत जानकारी दी गई|
Kanya Sumangla Yojana 2020 आवेदन पत्र की स्थिति व राशि कैसे देख सकते हैं?
आप महिला एवं बाल विकास विवाह की ऑफिशियल वेबसाइट से आप अपने आवेदन पत्र की स्थिति देख सकते हैं और इसकी राशि को मिलने में लगभग 3 महीने का समय लगता है जो कि सीधी आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा|
आवेदन पत्र भरने की स्थिति में क्या करें?
यदि आप से आवेदन पत्र या दस्तावेज में कोई गलती हो जाती है, तो आप ऑफलाइन प्रक्रिया मैं तो संबंधित अधिकारी को संपर्क करें और यदि आपने ऑनलाइन आवेदन किया है तो महिला एंड बाल विकास विभाग को कांटेक्ट करें