नीचे हम आपको CG Saur Sujla Yojana Online Application Form | Chhattisgarh Solar Sujala Agriculture Subsidy Yojna | सौर सुजला योजना – छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर सोलर पंप सब्सिडी योजना की पात्रता, योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तथा अनुदान की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2020 की पूरी जानकारी
योजना का नाम | CG सौर सुजला योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
उद्देश्य | सौर पंप प्रदान करना |
पंप क्षमता | 3HP & 5HP |
लाभार्थी | किसान |
हेल्पलाइन नंबर | 8370009923 / 8370009927 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.creda.in/ |
सोलर सुजला पम्प सब्सिडी योजना क्या है?
CG Saur Sujla Yojana / Solar Pump Subsidy Scheme – केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक प्रकार की योजनायें चलायी जाती हैं। जिससे किसानों आर्थिक स्थित अच्छी हो सके, और आधुनिक कृषि को बढ़ावा दिया जा सके। ताकि किसानों की फसल की पैदावार अधिक हो सके। Cg Saur Sujla Yojana के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषकों को सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई के पंप के लिए अनुदान दे रही है। जिससे सीमांत और छोटे किसानों को कम दर पर सिचाईं के सोलर पम्प (Solar Pump of Sichai at Low Rates to Poor Farmers) मिलेगा।
Solar Sujala Pump Subsidy Yojna के तहत किसान को 3HP और 5HP क्षमता वाले सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप रियाती (सब्सिडी) दरों पर मिलेंगे। जिसके लिए लिए सरकार 51,000 किसानों का प्रथम चरण में चयन करेगी। सोलर पंप राज्य के उन ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किये जायेंगे, जहाँ पर बिजली की सुविधा न हो। लेकिन वहां पर कृषि योग्य अच्छी भूमि हो।
CG सौर सुजला योजना का मुख्य उद्देश्य-
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वितरण किये जा रहे। सौर ऊर्जा संचालित 3HP & 5HP पंप सिंचाई के उन क्षेत्रों के लिए है। जहां पर अभी तक ट्यूबवेल चलने के लिए बिजली की उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण किसान अपनी खेती नहीं कर पा रहें हैं। इस लिए आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार उन छोटे गरीब किसानों को सोलर ऊर्जा पंप के लिए सौर सुजला योजना के तहत CG Saur Sujala Yojana के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। जिससे सीमांत किसान और छोटे किसान भी अपनी लिए सिंचाई पम्प खरीद सकें।
सीजी सौर सुजला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
CG Sour Sujla Yojana Required Documents List:
आधार कार्ड | बैंक पासबुक |
जमीनी कागज | आवेदन फॉर्म |
मोबाइल नंबर | पासपोर्ट-साइज फोटो |
राशन कार्ड | पहचान पत्र |
सौर सुजला योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिलने वाली छूट-
- सोलर पंप बाजार में कीमत (योजना वितरण):
- 5HP सोलर पंप 4.5 लाख लगभग 10,000- 20,000 रुपए बड़े किसान
- 3HP सोलर पंप 3.5 लाख लगभग 7,000- 18,000 रुपए छोटे व सीमन्त किसान
Chhattisgarh Solar Sujala Scheme हेतु पात्रता शर्ते-
- लाभार्थी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
- CG Saur Sujla Yojana के तहत सभी प्रकार के किसान आवेदन कर सकतें हैं।
- आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- जिस क्षेत्र में बिजली नहीं हो उन किसानो को ही योजना का लाभ दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की विशेषता और लाभ-
Chhattisgarh Solar Sujala Yojana Benefits and Features – सौर सुजला योजना से किसानों को मिलने वाला लाभ और योजना की विशेषता निम्न प्रकार से है।
- CG Saur Sujla Yojana के तहत छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को सौर ऊर्जा सिंचाई पंपों को रियायती दरों पर देगी।
- योजना के तहत किसान को 3HP & 5HP क्षमता वाले सिंचाई पंप छोटे और सीमांत किसानों को दिये जायेंगे।
- 3HP सौर पंप की रियायती दर 7,000 से 18,000 रुपये तक होगी और 5HP सौर पम्प पर सब्सिडी लगभग 10,000 से 20,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
- सौर सुजला योजना लाभ लगभग 51,000 हजार किसानों को पहुंचाया जायेगा।
- इस योजना में गाँव में रहने वाले किसानों को जिनके पास अभी तक बिजली नहीं पहुची है, उन्हें सौर सिचाई पम्पों को उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पम्प प्राथमिकता के आधार पर वितरित किये जाएँगे।
- योजना से फसल की पैदावार अधिक होगी, जिससे किसान की आय वृद्धि होगी, और कृषकों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
- सौर सुजला योजना के तहत राज्य के किसानों के पास दो प्रकार सौर पंप पाने का विकल्प है।
- छत्तीसगढ़ राज्य में छोटे पैमाने के किसानों के लिए 3HP का पम्प बेहतर है, और 5HP का पम्प उन किसानों के लिए फायदेमंद है जो बड़े पैमाने पर खेती करते हैं। किसान सौर सिचाई पम्प का चयन अपने उपयोग के आधार पर कर सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) पात्र किसानों के लिए अच्छी तरह से सौर पंप के उपकरणों को लगाने और रख रखाव के लिए जिम्मेदार होगा।
CG Saur Sujla Yojana/सोलर पंप सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?
How to Apply for Chhattisgarh Solar Sujala Scheme – सौर सुजला योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:
- उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- जब आपकी होम स्क्रीन पर सौर सुजला योजना का होम पेज खुलेगा। यहाँ आपको नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।
- डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको सौर सुजला योजना आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा।
CG-SaUR-SUJaLA-Application-FORM-PDF
- जिसके बाद, आपको सौर सुजला योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा, और आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
- इस आवेदन फॉर्म को आपको जिला मुख्यालय या कृषि कार्यालयों में जमा करना होगा।
- जिसके बाद, आप आप योजना के लिए पात्र हुए तो सौर सिंचाई पंप रियायती दर पर मिलेगा।
- इस पर प्रकार CG Saur Sujala Yojana/Solar Subsidy Scheme की आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी।
इसे भी पढ़ें: | |
CG श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीयन | यहाँ क्लिक करें |
छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2020 | यहाँ क्लिक करें |