हर चीज की तरह अब मिट्टी भी ऑनलाइन बिकेगी|आपको यह सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा कि बिहार राज्य सरकार द्वारा बालू मिट्टी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है|इसमें राज्य सरकार ने इसका रेट 2020 के लिए फिक्स किया हुआ है|इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जो अनाधिकृत खनन होता था और उससे कुछ भी रेवेन्यू सरकार को नहीं मिलता था|जो कि चोरी छुपे चल रहा था|इस परेशानी से दूर करने के लिए और आम आदमी की सुविधा के लिए सरकार ने बालू मिट्टी की बुकिंग ऑनलाइन कर दी है|बिहार में खान एवं बोतल विभाग आप बहुत सस्ते रेट पर आम आदमी को बालू खरीदने का मौका दे रहा है इसमें नागरिक बालू या मिट्टी का ऑर्डर ऑनलाइन दे सकते हैं|
पहले बालू का दाम बिचौलियों के कारण अलग अलग होता था|अर्थात जो कस्टमर को जितना लूट सके लूट लो यह वाली बात थी|पर अब बिहार सरकार के खनन विभाग द्वारा इसका मूल्य निश्चित कर दिया गया है जिससे कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन जाकर गट्टा या बालू खरीद सकता है|
बिहार बालू ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें
हम अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार बालू समाचार 2020 संपूर्ण जानकारी आपको बताएंगे और आप किस प्रकार बालू ऑनलाइन बुकिंग बिहार कर सकते हैं| हम आपको बताएंगे कि बालू मिट्टी बिहार खरीदना में क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे| सर की संपूर्ण जानकारी हम आपके साथ साझा करेंगे|
Contents
- 1 बिहार बालू ऑनलाइन बुकिंग जरूरी दस्तावेज
- 1.1 बिहार बालू मिट्टी ऑनलाइन बुकिंग
- 1.1.1 फिर उसके निचे पता का सेक्शन भरें जहाँ आप आर्डर पाना चाहते हैं और कहाँ से बालू या गिट्टी चाहते हैं|
- 1.1.2 यह सब प्रक्रिया करने के बाद आपके पास अनुमानित राशी आएगी जिससे आपको यह पता चलेगा आज की सारे सामान की लगभग कॉस्ट क्या है और उसके बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगी | इस चित्र को आप संभाल ले सेव कर ले और प्रिंट कर ले कुछ समय पश्चात या कुछ दिन प्रसाद आती है बालू पहुंच जाएगा |
- 1.1 बिहार बालू मिट्टी ऑनलाइन बुकिंग
बिहार बालू ऑनलाइन बुकिंग जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- परिवहन आप खुद या फिर सरकार पर छोड़ सकते हैं|
- पैन कार्ड
- इनकम टैक्स रिटर्न 3 साल का|
- डीयू क्लीयरेंस सर्टिफिकेट|
- लैंड प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट
बिहार बालू मिट्टी ऑनलाइन बुकिंग
बिहार बालू ऑनलाइन बुकिंग 2020 के आर्डर देने के लिए आपको खान और भूतत्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा| http://biharmines.in/
फिर उसके निचे पता का सेक्शन भरें जहाँ आप आर्डर पाना चाहते हैं और कहाँ से बालू या गिट्टी चाहते हैं|
इसके बाद आपको मात्रा और गुणवत्ता को भी चुनना होगा. इसे चुनने के बाद आपको ट्रांसपोर्टेशन का विकल्प आएंगे | इसमें आप खुद भी सामान उठा सकते हैं या फिर सरकारी वाहन आपके पति को छोड़कर चले जाएंगे | सारी जानकारी भरने के बाद आपको कन्फर्म करना है “Proceed to Order” पर क्लिक करके आर्डर पूरा हो जाएगा|